व्हाट्सएप स्टोरी में माता-पिता के लिए संदेश छोड़कर छात्र ने दुनिया को कहा अलविदा
Bhadohi News : भदोही के औराई कोतवाली के खमरिया नगर पंचायत निवासी 16 वर्षीय एक छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह सुबह घर पर बिना किसी को बताए ही निकल गया था। सुबह उसने अपने माता-पिता के साथ व्हाट्सअप स्टोरी भी लगाई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर पंचायत खमरिया के वार्ड नंबर 15 लोहिया नगर निवासी अखिलेश यादव को पुत्र प्रमोद (16) कक्षा का छात्र हैं। रविवार की सुबह वह घर से बिना बताए सुबह सात बजे निकला था। इस बीच, अहिमनपुर हाल्ट से पुरब की तरफ प्राथमिक विद्यालय से 200 मीटर आगे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

यह घटना सुबह 8 बजे के आसपास हुई। छात्र ने मरने से कुछ देर पहले अपने व्हाट्सएप पर अपने बहन और माता-पिता के साथ का स्टेटस लगाया था। मृतक की दो बहन हैं और वह अपने बाप का इकलौता लड़का था। अभी दोनों बहनों की शादी नहीं हुई है। पिता मजदूरी करते हैं। मौके पर चौकी प्रभारी भरत भूषण सिंह वह हेड कास्टेबल संतोष यादव आदि टीम पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
