//

बरेली: युवती से छेड़खानी का मामला, होटल में खींचने की कोशिश के बाद एक आरोपी गिरफ्तार

10 mins read

बस में सफर के दौरान युवती से मेलजोल बढ़ाकर होटल तक पहुंचा आरोपी

बस में साथ बैठकर आ रही हरदोई की युवती से मेलजोल बढ़ाकर लखीमपुर खीरी निवासी शख्स ने बरेली होटल में साथ खाना खाया। अपने एक साथी को कोहाड़ापीर से बुला लिया। दोनों ने युवती से छेड़खानी की। उसे खींचकर होटल में ले जाने की कोशिश की। इस पर युवती ने हंगामा कर दिया। बारादरी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, दूसरा आरोपी फरार हो गया।

रविवार रात हरदोई निवासी युवती रोडवेज बस से सेटेलाइट पुलिस चौकी के पास उतरी। वह मेरठ से जॉब करके घर लौट रही थी। बस में लखीमपुर खीरी जिले का पलिया निवासी सरनजीत सिंह भी युवती के साथ बैठकर आया था। सफर के दौरान सरनजीत ने युवती से मेलजोल बढ़ा लिया। यहां सेटेलाइट स्टैंड पर उसने युवती के साथ ही एक ढाबे पर खाना खाया। इस बीच सरनजीत ने अपने साथी बरेली के कोहाड़ापीर निवासी जावेद बेग को भी बुला लिया।

पुलिस चौकी पहुंची युवती 
सरनजीत ने युवती से कहा कि वह बरेली से कार करके खीरी जाएगा। वह उसे भी हरदोई छोड़ देगा। युवती को यह ठीक नहीं लगा तो उसने मना कर दिया। तब दोनों उसे खींचकर होटल में ले जाने लगे। इस पर युवती ने हंगामा कर दिया। वह सेटेलाइट चौकी पर पहुंची। पुलिस ने शुरू में मामला टालने की कोशिश की लेकिन युवती के अड़ जाने पर सरनजीत को हिरासत में ले लिया। जावेद फरार हो गया। दोनों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

 कॉलगर्ल समझकर लोगों ने नहीं की मदद
सेटेलाइट चौराहे पर कॉलगर्ल और किन्नरों का रात भर आतंक रहता है। वह बेतरतीब कपड़े पहनकर खड़े रहते हैं। यात्रियों व राहगीरों को इशारा करके बुलाते हैं। अक्सर इनके झगड़े सामने आते रहते हैं। रविवार रात जब युवती से छेड़खानी की घटना हुई तो लोग इसे भी कॉलगर्ल से जुड़ा मामला मानकर हल्के में लेते रहे। पुलिस ने भी शुरू में युवती की बात को गंभीरता से नहीं लिया।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog