खाना देर से बनने पर गुस्साए पति ने तवे से किए वार, पत्नी की दर्दनाक हत्या
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नकुड़ कस्बे के मोहल्ला जोगियान में खाना बनाने में देरी होने से गुस्साए पति ने तवे से पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद मौके से भाग रहे आरोपी पति को पकड़ने गए पड़ोसी पर भी तवे से वार कर उसे भी घायल कर दिया। हालांकि इसके बाद लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस को सौंप दिया। मोहल्ला जोगियान निवासी इबने अली उर्फ इब्बन गाड़ियों की डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता था, जो कुछ दिन पहले छोड़ दिया। रविवार दोपहर बाद अपनी पत्नी शहनाज (40) के साथ देर से खाना बनाने को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

पत्नी ने माैके पर ही दम तोड़ा, पड़ोसी हुआ घायल
पति पत्नी के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि इबने अली ने रसोई में रखा तवा उठाकर शहनाज के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। एक के बाद एक कई वार किए गए, जिससे शहनाज की मौके पर ही मौत हो गई। मां को मृत देखकर बेटी सोनम और आलिया ने शोर मचा दिया, जिस पर पड़ोसी वहां पर आ गए। इसी बीच वहां से भाग रहे आरोपी इबने को पड़ोसी जमीर अहमद ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। हालांकि बाद ने भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर सीओ एसएन वैभव पांडेय समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्राथमिक पूछताछ में आया कि शहनाज से खाना बनाने में देरी हो गई थी, जिस पर गुस्से में आकर आरोपी ने तवे से हमला कर दिया था।

सिर पर था खून सवार, तवे का हत्था टूटने तक करता रहा वार
मोहल्ला जोगियान में पत्नी शहनाज की हत्या करने वाले आरोपी इबने अली के सिर पर खून सवार था। तवे का हत्था टूटने तक वार करता रहा। जिस समय पड़ोसी और पुलिस वहां पहुंची तो चारों तरफ खून ही खून था। शहनाज के सिर बीच से फटा हुआ था। मकान के बाहर ही वह तवा भी पड़ा था, जिससे ताबड़तोड़ वार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा गया था। बताया जा रहा है कि जिस तवे से हत्याकांड को अंजाम दिया कि उस पर लकड़ी का हत्था लगा हुआ था, जिसे पकड़कर वार किए जा रहे थे।
घर की पहली मंजिल पर की वारदात, तवा लेकर नीचे भागा, पड़ोसी पर भी किया वार
पहली मंजिल पर हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी हाथ में तवा लेकर नीचे उतारा। उसे डर था कि कोई पकड़ न ले। हुआ भी वही, जब पड़ोसी जमीर अहमद ने हौसला दिखाते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की, तभी आरोपी ने उसके सिर पर भी तवे से वार किया। हालांकि गनीमत रही कि जमीर की जान बच गई। जिस निर्दयता से हत्याकांड हुआ उससे देखकर यह भी चर्चा हो रही कि इसके पीछे खाना देरी से बनाने की बजाय कोई और कारण तो नहीं है। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है।
Trending Video
चिल्लाने पर बेटियों को दी धमकी
मां की चीख सुनकर बेटी सोनम और आलिया कमरे से बाहर भागकर आई। वहां पर मां को मृत हालत में खून से लथपथ देखकर दोनों चिल्ला उठीं। उन्होंने पड़ोसियों को मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन आरोपी पिता ने उन्हें चुप रहने के लिए कहा। यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी दी। पड़ोसियों को आता देखकर आरोपी वहां से भागने लगा था, तभी पकड़ा गया। पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में खाना बनाने में देरी की बात सामने आई है। फिलहाल पूछताछ जारी है। -सागर जैन, एसपी देहात