मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आत्महत्या की वजह अज्ञात
मुरादाबाद के मंडी चौक में एक सराफा के कर्मचारी ने जहर खाकर जान दे दी। उसकी पहचान मासुमपुर निवासी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार कर्मचारी दुकान के ऊपर बने सर्वेंट क्वार्टर में रहता था। जहां उसने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी। घटना का पता तब चला जब देर शाम तक कर्मचारी दुकान पर नहीं पहुंचा।

इसके बाद मालिक ने ऊपर जाकर देखा तो वह अचेत अवस्था में मिला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस कर्मचारी के परिजनों से संपर्क कर रही है ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।
