//

पंचायत के बाद मुरादाबाद के अगवानपुर में हिंसा, सभासद के घर पर हमले में महिलाएं घायल

13 mins read

मोहल्ले में झगड़े के बाद पंचायत का आयोजन, विवाद बढ़ने पर पथराव की स्थिति बनी

अगवानपुर में शुक्रवार की रात पड़ोसी युवकों ने सभासद के घर में पथराव कर दिया। घटना से सभासद के परिवार की महिलाएं और बच्चे सहम गए। वहीं पथराव में सभासद की मां, भतीजी और भाभी घायल हो गईं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को खदेड़ा। पुलिस ने घायलों को मेडिकल और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।अगवानपुर के मोहल्ला कुरैशियान निवासी एवं वार्ड 14 के सभासद शमीम मुंशी और उनके चचेरे भाई मुक्तसर का बुधवार को मोहल्ले के लोगों से झगड़ा हो गया था। शुक्रवार को मोहल्ले में एक मकान में दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिए पंचायत की गई थी। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में तनातनी हो गई।

पंचों के सामने ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसके बाद दूसरा पक्ष के लोग पंचायत से उठकर अपने घर पर आ गए। आरोप है कि इसके बाद युवकों ने अपने दो मंजिला मकान से सभासद के घर पथराव शुरू कर दिया। इससे सभासद के परिवार के बच्चे और महिलाएं जान बचाने के लिए घरों में कैद हो गए। सभासद की भाभी, भतीजी व मां पत्थर लगने से घायल हो गईं। करीब 20 मिनट तक हुए पथराव से सभासद का परिवार सहम गया। घटना से मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि दो पक्षों में विवाद हुआ था। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है।

मझोला में गोली लगने से युवक घायल

मझोला के लाइनपार में दिवाली की रात गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। उसने तीन लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया, जबकि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। लाइनपार निवासी राहुल को बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी जांघ में गोली लगी थी।

इसकी जानकारी मिलने पर परिजन आ गए और उसे रेफर कराकर निजी अस्पताल में ले गए और भर्ती करा दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और राहुल के बयान दर्ज किए। उसने बताया कि वह मंडी समिति से गुजर रहा था। इसी दौरान तीन लोग आ गए और उसे गोली मार दी। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि राहुल के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज हैं। राहुल की जांघ में जिस तरह गोली लगी है, ऐसा तब होता है जब तमंचा जेब में रखा हो। घटना स्थल पर राहुल की लोकेशन भी नहीं मिली। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों