//

फहीम एटीएम: कई राज्यों में लूट की वारदातों का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

14 mins read

फहीम एटीएम पर लूट, हत्या और डकैती के गंभीर आरोप

Moradabad News: ढाई लाख रुपये के इनामी फहीम एटीएम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह लूट, हत्या और डकैती जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है। मुरादाबाद पुलिस समेत अन्य एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।  29 मई 2023 को सीतापुर जेल से तीन माह की पैरोल पर छूटने के बाद से फरार चल रहे फहीम ने फरारी के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गोवा में कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया था।

ऐसे कस्टडी से फरार हुआ फहीम

कांठ के उमरी कलां निवासी फहीम एटीएम को हत्या के एक मामले में पांच मई 2022 को बिजनौर जेल से मुरादाबाद कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट से लौटते समय फहीम ने पुलिस से पाकबड़ा स्थित अपने एक रिश्तेदार के मकान पर उसकी पत्नी से मिलवाने का अनुरोध किया। पुलिस की सहानुभूति का फायदा उठाकर उसने मौके का लाभ उठाया और पुलिसकर्मियों को बीयर पिलाकर, कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर भाग निकला।

मुठभेड़ के बाद हुई थी गिरफ्तारी, फिर मिली पैरोल

पुलिस ने 17 जून 2022 को फहीम को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा और फिर उसे बिजनौर जेल भेज दिया गया। इसके बाद उसे प्रशासनिक आधार पर सीतापुर जेल स्थानांतरित किया गया। मई 2023 में फहीम ने खुद को बीमार बताकर इलाज के लिए हाईकोर्ट में पैरोल की अर्जी दाखिल की। अदालत ने उसे तीन माह की सशर्त पैरोल दे दी। मगर जेल से बाहर आते ही फहीम ने फरारी की राह पकड़ ली।

इनामी राशि में बढ़ोतरी और हाईकोर्ट का आदेश

फहीम के पेश न होने पर सीतापुर जेल प्रशासन ने मुरादाबाद पुलिस को उसकी सूचना दी। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया, जिसे डीआईजी ने बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया। बरेली जोन के एडीजी ने इनाम राशि को बढ़ाते हुए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया। यह राशि बाद में ढाई लाख रुपये तक पहुंच गई।

कई राज्यों में फरारी और अपराधों का सिलसिला

फहीम ने फरारी के दौरान कर्नाटक और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में अपराध किए। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार विभिन्न शहरों में दबिश दे रही थीं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फहीम की गिरफ्तारी से कई गंभीर मामलों का खुलासा होगा और उसके फरारी के दौरान किए गए अपराधों की जांच भी शुरू कर दी गई है।

Trending Video

फहीम की गिरफ्तारी से पुलिस को राहत

फहीम की लंबे समय से चली आ रही फरारी ने पुलिस प्रशासन को कड़ी चुनौती दी थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। एक पुलिस अधिकारी बताया कि पुलिस टीमों की सतर्कता और व्यापक छानबीन के बाद ही फहीम को पकड़ने में सफलता मिली।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों