हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, तीन दोस्तों पर शक की सुई
मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में मिली सिर कटी लाश की पुलिस ने शिनाख्त कर ली है। ये लाश आगरा के रहने वाले बैल्डिंग कारीगर की निकली। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप तीन दोस्तों पर लगाया है, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मूलरूप से धौलपुर का है के बैल्डिंग कारीगर
थानाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह ने बताया शव की शिनाख्त आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के कैलाश नगर निवासी ओमप्रकाश कुशवाहा (32) पुत्र भीमसेन कुशवाहा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से धौलपुर का रहने वाला था और पेशे से बैल्डिंग कारीगर था।
पत्नी ने लगाया ये आरोप
पत्नी श्रीमती ने पुलिस को बताया एक नवंबर की शाम 6:30 बजे पड़ोस में रहने वाले दोस्त अजय गोस्वामी ने पति को बुलाया था। देर शाम तक उसके घर नहीं पहुंचने पर थाना सिकंदरा में शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अजय गोस्वामी ने पूछताछ में बताया कि वह काम पर गया था। पत्नी ने अजय गोस्वामी व उसके दोस्त राहुल गोस्वामी, पिल्ला गोस्वामी के खिलाफ तहरीर दी है।

इस बात की थी रंजिश
पत्नी ने बताया की अजय गोस्वामी के भाभी से संबंधों को लेकर ओमप्रकाश ने आपत्ति जताई थी, जिससे वह रंजिश मानने लगा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।