ऑपरेशन कक्ष में पहुंची गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत
गाजीपुर शहर कोतवाली के चंद्रशेखरनगर ओवरब्रिज के पास स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार की रात आपरेशन कक्ष में पहुंची गर्भवती महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार प्रसुता दर्द से कराह रही थी और चिकित्सकों ने ईलाज में देरी की। इतना ही नहीं तकलीफ को हल्के में लिया जिससे उसकी मौत हो गई।

ओटी के बाहर बैठे परिजनो को देर से सूचना दी गई जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल के बाहर धरना देकर विरोध जताने वाले लोगों ने अस्पताल और चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग रखी। सीओ सिटी सुधाकर पांडेय और कोतवाल के समझाने- बुझाने व मृतका के ससुर की तहरीर पर निजी अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के तीन घंटे बाद धरना समाप्त हुआ।