रामपुर से बरेली जा रही कार में हादसा: डिवाइडर फांद कर दूसरी ओर जा पहुंची, दोनों युवकों की मौत
बरेली में दोस्त के साथ अपनी शादी के कार्ड बांटने निकले रामपुर के जिला पंचायत सदस्य के बेटे की कार बड़ा बाइपास पर हादसे का शिकार हो गई। बिथरी थाना क्षेत्र में कोई वाहन उनकी कार को रौंदता चला गया। घटना में दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ देर जाम भी लगा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटवाकर जाम खुलवाया। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे यह हादसा आलमपुर मोड़ के पास हुआ। बताते हैं कि कोई वाहन कार को रौंदते हुए निकल गया, इससे अनियंत्रित कार डिवाइडर फांदकर दूसरी ओर जा पहुंची। शाहजहांपुर से रामपुर की ओर जा रही कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें बैठे दो युवकों ने दम तोड़ दिया। थोड़ी ही देर में यहां आसपास के ग्रामीण आ गए। फिर बिथरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

काफी देर बाद हो सकी पहचान
कार में शादी के कार्ड पड़े थे। इसमें पड़े नंबरों पर कॉल करके काफी देर बाद शवों की पहचान हो सकी। इनमें 26 वर्षीय हिमांशु सिंह और जागृत प्रताप सिंह न्यू गंगापुर आवास विकास कॉलोनी रामपुर के निवासी थे। सूचना पर इनके परिवार के लोग आ गए जो बदहवास थे और कुछ बता नहीं पा रहे थे।
पता लगा कि हिमांशु रामपुर के सैद नगर से जिला पंचायत सदस्य चौधरी देवेंद्र के इकलौते पुत्र थे। 27 नवंबर को उनकी शादी होनी थी। जाग्रत प्रताप सिंह हिमांशु के करीबी दोस्त थे और दोनों लोग शादी के कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे।

कार की छत काटकर निकाले शव
हादसे के करीब आधा घंटा बाद पुलिस मौके पर पहुंच सकी जबकि बिथरी थाना मौके से करीब दो किमी की दूरी पर ही है। इस दौरान शवों को बाहर निकालना मुमकिन नहीं हो पा रहा था। तब पुलिस को जेसीबी बुलानी पड़ी। जेसीबी व कटर की मदद से कार की छत काटकर दोनों के शव बाहर निकाले गए।
वनवे किया यातायात
बड़ा बाइपास पर जिस जगह हादसा हुआ वहां लखनऊ-दिल्ली दिशा के वाहन जाते हैं। ऐसे में हादसे के दौरान कुछ देर को मौके पर जाम की स्थिति बनी। तब पुलिस ने कुछ देर को यातायात वनवे कर दिया। सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि मौके पर स्थिति नियंत्रित है। मृतकों के परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट लिख ली जाएगी।