मुरादाबाद। थाना कुंदरकी पुलिस और गैंगरेप के आरोपियों की सांठगांठ से तंग आकर युवती इंसाफ की खातिर आज कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गई। युवती का आरोप है कि पुलिस ने अपराध संख्या 0177/24 धारा 376D, 313, 506 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था लेकिन आरोपियों को पकड़ने की बजाए विवेचक ने सांठगांठ करके अंतिम रिपोर्ट लगा दी।
उधर भगवती हाॅस्पिटल के संचालक डा. अभिषेक मित्तल ने सात महीने का गर्भपात जबरन आरोपी अब्दुल्ला पठान के कहने पर किया है उसको भी मुकदमें में आरोपी पुलिस ने नहीं बनाया और न स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील किया। पुलिस की इस हीलाहवाली के चलते उसे अनिश्चितकालीन धरनें पर बैठना पड़ा।
जिलाधिकारी व एसएसपी को दिया गया ज्ञापन
पीड़िता का कहना है कि एसएसपी, डीआईजी, जिलाधिकारी के पास इंसाफ पाने के लिए कई बार जा चुकी है लेकिन अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। जबकि अब्दुल पठान, उसका भाई और अन्य साथी खुलेआम घूम रहें हैं। बेखौफ होकर आरोपी अब्दुल्ला पठान कुंदरकी में देशी दवाखाना चलाकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को खुली चुनौती दें रहा है।
आज अपना दल कमेरावादी के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में धरने पर युवती इंसाफ के लिए बैठ गई। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक धरना जारी रहेगा। धरने पर पीड़ित युवती, रमेश कश्यप, मंजू राठौर, अजय सैनी, राहुल सागर, धर्मेंद्र कश्यप, अंकित सैनी, प्रदीप चौहान,अर्जुन सैनी, बाबू खान, बीएल गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।