सपा- बसपा और कांग्रेस पर खूब भड़के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद पहुँचे जहां पर उन्होंने कुंदरकी से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के लिए जनता से वोट करने की अपील की। तो वहीं मंच पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा बसपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

गंगा मैय्या की जय और दीपावली के साथ कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान की शुभकामनाएं देते हुए अपने भाषण की शुरुआत की और गढ़मुक्तेश्वर और तिगरी में लगने वाले मेले की भी शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत निर्वाचन आयोग का आभार जताते हुए कहा कि मैं आभारी हूँ जो आयोग ने मतदान की तिथि 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर की क्योंकि भावनाओ का सम्मान बहुत जरूरी है और भारत निर्वाचन आयोग ने सनातन धर्म के लोगो की भावनाओ का सम्मान किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा की अगर ईद का चांद 2 को नहीं दिखता तो 3 को छुट्टी घोषित होती है,, क्रिसमस पर भी आवश्यकता के अनुसार छुट्टी घोषित होती है। सनातन धर्म का इतना बड़ा पर्व है जहां पर भावनाओ का सम्मान भारत निर्वाचन आयोग ने किया है इसमें किसी को आपत्ति नहीं थी लेकिन समाजवादी पार्टी को परेशानी थी।अच्छे कार्य मे सपाइयों को परेशानी होती है सपा कभी नहीं चाहती कि समाज मे स्वच्छ्ता आये।
जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो उसमें होगा बड़ा गुंडा…अयोध्या में एक बिटिया के साथ समाजवादी के नेता ने कुकृत्य किया। ऐसे गुंडों के साथ लातों से बात नहीं करेंगे तो ये लोग कैसे ठीक होंगे। इनका संस्कार कभी देखना हो तो इनके सोशल मीडिया हैंडल को देखो । समाज मे इन लोगों के लिए कहीं भी जगह नही होनी चाहिए।
समाजवादी पार्टी को सामाजिता से कोई मतलब नहीं है।उन्हें जीवन मूल्य से मतलब नही, इनको किसानों से मतलब नहीं। उनका मतलब एक जहां पर जमीन खाली हो वहां पर कब्जा कर लो, किसी की फसल अच्छी हो उसे कटवाकर घर मे रख लो। 2017 से पहले ट्यूबवेल के पम्पिंग सेट को गायब करने का काम करते थे। 7 वर्ष में सपा के पुरोषित गुंडों से 64 हज़ार लैंड को मुक्त कराया है। 60 हज़ार 200 से अधिक पुलिस भर्ती का रिजल्ट निकालने जा रहे हैं।