मुठभेड़ में आरोपी घायल: भागने के प्रयास में पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी गोलीबारी में सैफ घायल
गोरखपुर में बुधवार को नकहा नंबर एक में घर के पास कपड़ा व्यापारी अनिल गुप्ता का शव मिला था। गला रेतकर व्यापारी की हत्या की गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी कि शनिवार की सुबह आरोपी के भागने की सुचना मिली। पुलिस ने गोरखनाथ क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की।

इस दौरान भागने की फिराक में उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी सैफ के पैर में गोली लग गई और वो घायल होकर गिर गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।