करमा थाना क्षेत्र के इमलीपुर गांव के पास दो बाइको की आमने-सामने टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सक ने परीक्षण कर एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।

सोनभद्र जनपद के पांडेपोखर मोकरसिम गांव निवासी 50 वर्षीय प्रेमनाथ अपने रिश्तेदारी में राजगढ़ थाना क्षेत्र के सरसों सेमरी गांव में गया हुआ था। जहां से वापस अपने घर पांडे पोखर जा रहा था। सोमवार की रात लगभग नौ बजे जैसे ही इमलीपुर गांव के पास पहुंचा कि सामने से आ रहा तेज रफ्तार बाइक सवार मगरदहा गांव निवासी 35 वर्षीय ओमप्रकाश से आमने-सामने टक्कर हो गई।

हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सक ने परीक्षण कर प्रेम नाथ को मृत घोषित कर दिया । ओमप्रकाश की हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
