संभल के पुष्पेंद्र की बरेली में आत्महत्या, दोस्त और भतीजे के साथ किराये के मकान में रहता था
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में बीएससी नर्सिंग के छात्र पुष्पेंद्र ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार की रात उसका शव कमरे में फंदे से लटका लटका मिला। वह अपने दोस्त और भतीजे के साथ किराये के मकान में रहता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने कमरे में छानबीन की, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। सूचना पर छात्र के परिजन भी बरेली आ गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

छात्र पुष्पेंद्र (24) जिला संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के गांव घोषली राजा का रहने वाला था। वह यहां निजी मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था। पुष्पेंद्र अपने भतीजे देवेश और गांव निवासी दोस्त प्रवेश के साथ किराये के मकान में रहता था। देवेश डीफार्मा की पढ़ाई कर रहा है। तीनों एक साथ पढ़ाई भी साथ करते थे।

दूसरे कमरे में जाकर लगाया फंदा
देवेश ने बताया कि घटना की रात तीनों ने साथ में पढ़ाई की। इसके बाद पुष्पेंद्र दूसरे कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब उसका भतीजा और दोस्त उसके कमरे में गए तो पुष्पेंद्र को फंदे पर लटका पाया। इसे देखकर वह घबरा गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।