घायल मजदूर को नहीं मिली समय पर मदद, जान बचाने में नाकाम व्यवस्था।
आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई स्तिथ पाइप बनाने वाली अतुल फैक्टरी में शुक्रवार को काम करते वक़्त एक मजदूर का हाथ मशीन की बेल्ट में जाने से कटकर अलग हो गया। मौके पर काम कर रहे फैक्टरी में अन्य कर्मचारियों ने जब चीखने की आवाज सुनी तब मशीन को बंद करवा कर इलाज के लिए भेजा गया। जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई।

टूंडला के नगला झम्मन निवासी 50 वर्षीय राजेन्द्र का काम करने के दौरान अचानक हाथ मशीन की बेल्ट में फंस गया। हाथ कटकर अलग हो गया। उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आरोप है कि फैक्टी में न एम्बुलेंस और न ही अन्य आपात सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिस कारण घायल राजेन्द्र को लोडिंग टैम्पो से अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है। जहां उसकी मौत हो गई। थाना एत्माद्दौला प्रभारी राजेन्द्र त्यागी ने बताया कि मशीन की चपेट में हाथ आ जाने के कारण कटकर अलग हो गया था। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।