शव हटाने के दौरान पलटा ट्रक: तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल
बरेली के बड़ा बाइपास पर सीबीगंज थाना क्षेत्र में गांव परधौली और ट्यूलिया के बीच शुक्रवार रात लगातार दो सड़क हादसों में बाइक सवार स्कूल गार्ड की मौत हो गई। उसका शव उठाकर रोड खुलवाते वक्त ट्रक पलटने से तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए। हाईवे दो घंटे तक जाम रहा। रात नौ बजे के बाद पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सामान्य कराया।भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी राजवीर यादव दिल्ली पब्लिक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड हैं। शुक्रवार शाम सात बजे करीब वह बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक को बड़ा बाइपास पर गांव परधौली और ट्यूलिया के बीच कार ने टक्कर मार दी। राजवीर की मौके पर मौत हो गई। चालक कार छोड़कर भाग गया।

सूचना पर सीबीगंज, फतेहगंज पश्चिमी और भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव उठाने व रोड खुलवाने में जुटी थी। राजवीर के परिवार के लोग और कई परिचित भी आ गए। इसी दौरान बिलवा की ओर से आ रहा चावल से भरा ट्रक घटनास्थल पर अनियंत्रित हो गया। वह कई वाहनों को टक्कर मारते हुए पलटकर तीन हिस्सों में बंट गया। ट्रक की चपेट में आने से फतेहगंज पश्चिमी थाने के सिपाही कौशलेंद्र कुमार, सीबीगंज थाने के रामऔतार और मुकेश कुमार समेत प्रहलादपुर निवासी ग्रामीण राजेश शर्मा, परधौली के सुभाष और ट्रक चालक घायल हो गए। ट्रक पलटने से हाईवे पर भी जाम लग गया। सूचना पर एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, सीओ हाईवे नितिन कुमार, सीओ किला संजीव कुमार समेत छह थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। रात साढ़े नौ बजे क्रेन से वाहनों को हटाकर लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया गया।