यूसुफ की हत्या के बाद परिवार में मचा कोहराम
Moradabad News : नागफनी थाना क्षेत्र के झब्बू का नाला स्थित कब्रिस्तान में शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने गए प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ उर्फ भोला (25) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हमलावर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। इस दर्दनाक घटना ने दौलत बाग मेराज गली निवासी कमर जहां के परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। 25 दिन पहले पति को खोने का गम सह रही कमर जहां ने अब अपने बेटे को भी खो दिया। यूसुफ की हत्या के बाद मां कमर जहां और उनकी तीनों बेटियों व बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।

वारदात के पीछे पुरानी रंजिश
यूसुफ की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। चार महीने पहले दिलशाद की पत्नी नाहिदा ने यूसुफ के साथ प्रेम संबंध के चलते दिलशाद को तलाक देकर यूसुफ से निकाह कर लिया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी।
हत्या की घटना ऐसे हुई अंजाम
यूसुफ अपने पिता मो. रफीक की कब्र पर फातिहा पढ़ने गया था। इस दौरान दिलशाद, उसके भाई शाहनवाज, सरफराज, इकराम और पिता शमशाद के साथ वार्ड 50 के कांग्रेस पार्षद शकील उर्फ अंडा शकील भी वहां पहुंच गए। उन्होंने यूसुफ पर चाकुओं से हमला कर दिया। वारदात के दौरान पार्षद ने तमंचा निकालकर फायरिंग की, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। यूसुफ गंभीर रूप से घायल हो गया।
कमर जहां पर टूटा दुखों का पहाड़
यूसुफ की मौत की खबर सुनते ही मां कमर जहां बेसुध हो गईं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। 21 अक्तूबर को लंबी बीमारी के बाद कमर जहां के पति रफीक का निधन हो गया था। वह अपने पति की मौत का गम भी भुला नहीं पाई थीं कि अब बेटे को खोने का सदमा झेलना पड़ा।

एक आरोपी ने किया सरेंडर
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की। देर रात आरोपी इकराम ने थाने में सरेंडर कर दिया। मृतक के भाई मो. मोहसिन की तहरीर पर पुलिस ने दिलशाद, शाहनवाज, सरफराज, इकराम, उनके पिता शमशाद और कांग्रेस पार्षद शकील के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
माैके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की। देर रात आरोपी इकराम ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। एसपी सिटी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर चार सगे भाइयों शाहनवाज, दिलशाद, सरफराज, इकराम और उनके पिता शमशाद के अलावा कांग्रेस पार्षद शकील के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बवाल की आशंका में नागफनी में फोर्स तैनात
यूसुफ और आरोपी के परिवार एक ही मोहल्ले में रहते हैं। इस घटना के बाद से लोग गम और गुस्से में हैं। बवाल की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने नागफनी थाने के अलावा, सिविल, मुगलपुरा, कोतवाली, गलशहीद थाने की फोर्स मौके पर बुला ली। इसके बाद जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पर भी फोर्स तैनात कर दी गई। इसके अलावा खुफिया तंत्र को भी अलर्ट किया गया है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद मौके से फरार हुए आरोपियों की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हैं। पुलिस एक आरोपी को पकड़ चुकी है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने नागफनी, मुगलपुरा, लालबाग, चक्कर की मिलक और करूला क्षेत्र में दबिश दी, लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़े।