लाइव अपडेट
07:57 AM, 20-Nov-2024
पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए उत्साह
कुंदरकी के खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर बने पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। सुबह से ही वोट डालने के लिए लोग उत्साहित नजर आए। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिससे प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है।

विधानसभा क्षेत्र को कुल चार जोनों में बांटा
निर्वाचन अधिकारी और डीएम अनुज सिंह ने बताया कि कुल 225 मतदान केंद्रों पर 436 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 121 बूथ क्रिटिकल और 2 बूथ बर्नलेबुल हैं। इन बूथों पर अन्य की अपेक्षा अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान का माहौल देने के लिए पुलिस ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र को कुल चार जोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया है।
06:47 AM, 20-Nov-2024
सबसे पहले किया गया मॉक पोल
कुंदरकी उपचुनाव के लिए बनाएं गए पोलिंग बूथों पर सबसे पहले मॉक पोल किया गया। इस दौरान प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बुधवार सुबह सात बजे से शाम पांच तक मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने मतदान के लिए 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दौरान सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

06:33 AM, 20-Nov-2024
Kundarki By Election Voting Live: 223 केंद्रों में मतदान शुरू, 3.84 लाख मतदाता लिखेंगे 12 प्रत्याशियों का भाग्य
मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतदान कुछ देर में शुरू हो जाएगा। कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुईं 436 पोलिंग पार्टियां देर रात तक बूथों पर पहुंच गईं। क्षेत्र के 3,84,673 मतदाता बुधवार को 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कस्बे से लेकर गांवों तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंडी समिति के हॉल और परिसर में बूथवार पीठासीन अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट ईवीएम, वीवीपैट के बस्तों को लेकर बूथों के लिए रवाना हुए थे।