चुनाव आयोग की सख्ती: एसआई अरुण सिंह और राकेश नादर पर निलंबन की कार्रवाई
कानपुर में सीसामऊ उपचुनाव के दौरान मतदाता को वोट डालने से रोकने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। चुनाव आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसआई अरुण सिंह और राकेश नादर को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उस वीडियो के वायरल होने के बाद की गई, जिसमें मतदाता को मतदान केंद्र से वापस भेजते हुए देखा गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर सख्त आपत्ति जताते हुए आयोग से शिकायत की थी।

चुनाव आयोग ने मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जाए। इस घटना के बाद क्षेत्र में माहौल गरम है और प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।