/

Bareilly: नैनीताल हाईवे पर कोहरे में सात गाड़ियों की भीषण टक्कर, मौके पर अफरा-तफरी

11 mins read

एंबुलेंस, ट्रक और मेडिकल कॉलेज की बस समेत सात वाहन दुर्घटनाग्रस्त

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर गुरुवार सुबह सात बजे कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हो गया। सात वाहन आपस में टकरा गए, जिससे चीख-पुकार मच गई। दरअसल, सबसे पहले बहेड़ी की ओर से आ रहे ई रिक्शा को पीछे से साइड लगी। इससे ई रिक्शा में बैठे लोगों को मामूली चोट आई। हादसे के बाद इनका ट्रक चालक से विवाद होने लगा। इसी दौरान पीछे से आई एंबुलेंस, कार, दो ट्रक, मेडिकल कॉलेज की बस, ट्रैक्टर समेत कुल सात वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। कुल सात वाहन भिड़े थे। 

निजी मेडिकल कॉलेज की बस में बैठे पैरा मेडिकल व नर्सिंग के 26 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। इस बस को पीछे से ट्रक ने तेज टक्कर मार दी थी। इसमें एक छात्रा मोनिका को बैठाने आए उसके भाई प्रशांत व बस का हेल्पर संजीव को ज्यादा चोट आई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन को हादसे का पता चला तो कई एंबुलेंस भेजकर सभी 26 छात्र-छात्राओं व बस स्टाफ को भर्ती कर लिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 13 छात्र-छात्राओं को छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस जाम को खुलवाने में जुट गई। घंटे भर बाद रास्ता खुलवा दिया गया। सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि घने कोहरे के कारण सात वाहन टकराए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जिले में 37 ब्लैक स्पॉट 
कोहरे की दस्तक के बाद हादसों का खतरा बढ़ गया है। बरेली जिले में 37 ब्लैक स्पॉट चिह्नित हैं। अन्य स्थानों पर भी हादसों का खतरा है। आकड़ों के मुताबिक चार साल आठ माह में हादसों में 2,032 लोगों ने जान गंवाई। हर महीने औसतन 45 लोगों की जान हादसों में जा रही है। दिसंबर-2023 में 132 हादसों में 65 लोगों की जान गई और 98 लोग घायल हुए। जनवरी-2024 में कोहरे के दौरान 44 हादसों में 22 लोगों की जान गई और 42 लोग घायल हुए। सितंबर 2023 में 91 हादसों में 34 लोगों की जान गई और 38 लोग घायल हुए। अक्तूबर 2023 में 114 हादसों में 41 लोगों की जान गई और 118 लोग घायल हुए। अक्तूबर 2024 में 110 हादसों में 43 लोगों की जान गई और 77 लोग घायल हुए। अक्तूबर 2024 में 118 हादसे हुए। 66 लोगों की जान गई और 99 लोग घायल हुए।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog