बड़े बेटे की शादी पर घर में विवाद: महिला ने तमंचे से जेठ को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती।
Moradabad News: छजलैट थाना क्षेत्र के गांव में एक महिला ने घर में हुई कहासुनी और झगड़े के दौरान अपने ही जेठ को तमंचे से गोली मार दी। घायल को गंभीर हालत में मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। छजलैट थाने से ही कुछ दूरी पर बसे गांव निवासी ग्रामीण के दो बेटे हैं। छोटे बेटे की करीब दो वर्ष पहले शादी हुई गई थी और बड़ा बेटा अभी तक अविवाहित है। अब ग्रामीण ने बड़े बेटे की शादी भी छजलैट क्षेत्र के गांव से तय कर दी है। छह दिसंबर का शादी की तारीख तय हुई है। आरोप है कि ग्रामीण के बड़े बेटे की शादी तय होने को लेकर उसके छोटे बेटे की पत्नी घर में झगड़ा करती थी।

बृहस्पतिवार को भी इसी को लेकर घर में विवाद हुआ और आरोप है कि कहासुनी व झगड़े के दौरान छोटे भाई की पत्नी ने अपने जेठ को तमंचे से गोली मार दी। गोली उसके गर्दन के पास से होकर निकल गई और वह गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पड़ा। घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए परिवार के लोग मुरादाबाद ले गए और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर छजलैट पुलिस ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। लेकिन पुलिस को देर रात तक भी इस मामले में कार्रवाई के लिए तहरीर नहीं दी गई थी। फिलहाल गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
छजलैट थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि युवक को तमंचे गोली लगने की सूचना पर मौका मुआयना किया गया है। जिस महिला पर आरोप है उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने और जांच में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

सास से विवाद के बाद महिला ने खाया डिटर्जेंट पाउडर
मझोला थाना क्षेत्र में सास से विवाद के बाद महिला ने डिटर्जेंट पाउडर खा लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना मझोला के एक गांव निवासी महिला का अपनी सास से विवाद हो गया था। इसके बाद महिला ने जान देने का प्रयास किया और डिटर्जेंट पाउडर खा लिया। महिला की हालत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगीं तो परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
