1 दिसंबर से 28 फरवरी तक बंद रहेंगी शहीद और जनसेवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें
कोहरे के कारण मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली शहीद, जनसेवा, डबल डेकर एक्सप्रेस समेत 24 ट्रेनों के पहिये थम गए। रेलवे ने इन ट्रेनों को एक दिसंबर यानी रविवार से लेकर 28 फरवरी तक रद्द करने का निर्णय लिया है। लंबे समय तक इन ट्रेनों के रद्द होने से अब दूसरी ट्रेनों में सीटों को लेकर मारामारी मचेगी। जिसे लेकर रेलवे ने सतर्कता बढ़ा दी है। रद्द की गई ट्रेनों में काशी विश्वनाथ, काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से प्रति दिन 75 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं।24 ट्रेनें रद्द होने से यह संख्या घटकर 51 रह जाएगी। इनमें लंबे रूट की कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस, न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी समेत अन्य गाड़ियां भी शामिल हैं।

यह ट्रेनें की गईं रद्द
14617-18 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस14616-15 अमृतसर-लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस14524-23 अंबाला-बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस12357-58 कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस12523-24 न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी15035-36 दिल्ली-काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस15127-28 वारणसी-दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस12583-84 आनंदविहार-लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर एक्सप्रेस15059-60 लालकुआं-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस18103-04 अमृतसर-टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस15058-57 आनंदविहार-गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस12210-09 काठगोदाम-कानपुर-काठगोदाम साप्ताहिक एक्सप्रेस15621-22 कामाख्या- आनंदविहार-कामाख्या एक्सप्रेस
