मामूली विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी घटना के तुरंत बाद फरार हो गए।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे एक सनसनीखेज वारदात में आर्डनेंस क्लोदिंग फैक्टरी के रामलीला मैदान में युवक की झगड़े के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हत्यारोपी मौके से भाग गए। मौके पर पहुंचे एसपी राजेश एस. ने बताया कि सीओ सिटी के नेतृत्व में तीन टीमें खुलासे के लिए लगाई गई हैं।

थाना सदर बाजार के गदियाना निवासी दिलीप गुप्ता के 25 वर्षीय पुत्र आयुष गुप्ता को मैदान पर बुलाया गया था। यहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी गोली मारने के बाद एक दुकान में कुछ देर तक रुके और फिर काले रंग की गाड़ी से भाग गए।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी राजेश एस. ने बताया कि वारदात के पीछे ठेला लगाने का विवाद सामने आ रहा है। अभी पूछताछ चल रही है, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी। आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।