बेखौफ बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुए घायल
मिर्जापुर पेट्रोल पंप में हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन अभ्युक्त अब पुलिस की पकड़ में हैं। पहले एक को पकड़ा गया और उसकी निशानदेही पर दो अन्य अभ्युक्तों रंगी लाल बिंद और निलेश सरकार को पकड़ने के लिए जब पुलिस ने घेरा डाला तब बेखौफ बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और दोनों बदमाश घायल हो गए।

बाद में इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते चलें कि बीती एक और दो दिसंबर को मिर्जापुर के पेट्रोल पंप में बदमाशों ने लूट की और इसका सीसीटीवी भी सामने आया था। एसओजी टीम और लालगंज थाना की टीम ने काम करके तीन अभ्युक्तों को पकड़ लिया और इनके पास से कैश और असलहा और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर की माने तो तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है।
