गैंगस्टर एक्ट के तहत सक्षम पटेल को मिली जमानत, हाईकोर्ट का अहम आदेश
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीएचयू आईआईटी छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी सक्षम पटेल को गैंगस्टर एक्ट में जमानत दे दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार ने दिया है। वाराणसी के लंका थाने में बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में सक्षम पटेल पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में गैंगस्टर की भी कार्रवाई की गई।

आरोपी ने गैंगस्टर मामले में जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। आवेदक के अधिवक्ता ने दलील दी कि गैंग चार्ट में एक मामला दर्शाया गया है, उसमें ट्रायल कोर्ट ने जमानत दे दी है। आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। वह 31 दिसंबर 2023 से जेल में बंद है। जमानत मिलती है तो वह स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं करेगा। न्यायालय ने आरोपी की सशर्त जमानत अर्जी मंजूर कर ली।