//

Bareilly : खेत में मिली महिला की लाश, कमर से नीचे गंभीर चोटें, दो बेटों की भी हो चुकी है मौत

15 mins read

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में महिला की हत्या की आशंका, जांच जारी

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में घर से खेत पर पर गई महिला का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। महिला के सिर पर काफी चोट हैं और आसपास काफी खून भी पड़ा हुआ था। पुवायां के गांव बनियानी निवासी रामप्रकाश तहसील में टाइपिस्ट हैं। वह शिकायत करने पहुंचे लोगों के प्रार्थनापत्र आदि टाइप करते हैं। उनके खेत गांव के पास भैरों बाबा मंदिर के पास हैं। पति के तहसील जाने के बाद 50 वर्षीय अनूपा देवी मंदिर पर चली जातीं थीं और पूजापाठ करने के साथ ही खेत की रखवाली भी करतीं थीं।

पति के तहसील से लौटने पर वह भी घर आ जातीं थीं। अनूपा देवी सोमवार दोपहर बाद खेतों की ओर गईं थीं। शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। शाम छह बजे उनका शव गांव के बाहर भैरों बाबा स्थान के पास गन्ने के खेत में पड़ा मिला। शव मिलने के बाद परिजनों ने यूपी-112 पर कॉल कर हत्या की सूचना दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान, इंस्पेक्टर क्राइम राकेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद रामप्रकाश से जानकारी ली।

हत्या से पहले अनूपा देवी ने किया हत्यारे से संघर्ष
अनूपा देवी की साड़ी पर कमर से नीचे कई जगह खून लगा मिला है और मिट्टी के निशान भी मिले हैं। पुलिस का मानना है कि मृत्यु से पहले अनूपा देवी ने हत्यारे से संघर्ष किया होगा, जिस कारण धोती पर खून और मिट्टी आदि लगी मिली है। खेत के पास मंदिर किनारे अनूपा देवी की बीनी गईं लकड़ियां पड़ी मिली हैं। लकड़ियों पर खून लगा मिला है। अनूपा देवी की चप्पलें भी लकड़ियों के पास मिली हैं। समझा जाता है कि इसी जगह अनूपा देवी पर हमला कर हत्या कर दी गई और शव को खेत में डाल दिया गया होगा। हत्यारा पहले से घात लगाए बैठा था, या पीछे से आया इसकी जांच के लिए खेत में पैरों के निशान आदि देखे जा रहे हैं। जिला मुख्यालय से फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

रामप्रकाश के दो पुत्रों की हो चुकी है मौत
रामप्रकाश के दो पुत्र थे, दोनों की मौत हो चुकी है। रामप्रकाश पत्नी और बहुओं के साथ घर में रहते थे और खेती के अलावा टाइपिंग कर परिवार की गुजर करते थे। पुत्र ज्ञानवीर की तीन वर्ष पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी और दूसरे पुत्र धर्मवीर की जुलाई में बीमारी से मौत हो गई थी। एक पुत्री है, उसकी शादी हो चुकी है। ज्ञानवीर की शादी नहीं हुई थी। धर्मवीर की पत्नी मनीषा देवी, एक बच्चे के साथ मायके पुवायां के गांव चौढ़ेरा में रहती हैं।

अनूपा देवी के सिर पर भारी वस्तु का प्रहार कर हत्या की गई है। मौका मुआयना किया गया है। साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। –निष्ठा उपाध्याय, सीओ पुवायां

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog