//

Moradabad : गला घोंटकर हत्या के बाद शव का किया अपमान, मुरादाबाद में सनसनीखेज वारदात

17 mins read

भारी हथियार से हमला और गला दबाने के बाद हुई बेबी यादव की हत्या की पुष्टि

मुरादाबाद में ट्रांसपोर्टर के बेटे बेबी यादव की गला घोंटकर हत्या की गई थी। बुधवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। बेबी पर किसी भारी हथियार से भी हमला किया गया था। पुलिस ने नामजद हत्यारोपी राकेश राणा को हिरासत में ले लिया। कटघर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिंहमन हजारी निवासी गोपाल यादव मझोला के मंडी समिति में ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। तीन दिसंबर की सुबह करीब नौ बजे उनका तीसरे नंबर का बेटा बेबी यादव मंडी समिति जाने की बात कहकर घर से निकाला था लेकिन वह मंडी समिति नहीं पहुंचा। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार को मोहल्ले में रहने वाले राकेश राणा ने कुछ लोगों से बताया कि बेबी की लाश पाकबड़ा में सोर्सिग हब के पीछे झाड़ियों में पड़ी है।

परिजन उसे पकड़कर मौके पर ले गए। उसने परिजनों को बेबी की लाश दिखाई और मौके से भाग गया। कटघर थाने में पुलिस ने राकेश राणा और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बुधवार को पुलिस ने बेबी के शव का पोस्टमार्टम कराया। शाम को आई रिपोर्ट में पता चला कि बेबी की गला घोंटकर हत्या की गई थी। बेबी के शरीर का कमर का नीचे का हिस्सा कुत्ते खा गए थे। पुलिस ने आरोपी राकेश राणा को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी कुमार रण विजयसिंह ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

बाईपास किनारे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पाकबड़ा दलपतपुर बाईपास पर नानकबाड़ी गांव के पास बुधवार को एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा है। शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात यहां एक ट्रक खड़ा था।
ट्रक के यहां से जाने के बाद पता चला कि यहां किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। युवक के सिर में चोट लगी है। माना जा रहा है कि युवक किसी वाहन की चपेट में आया है। पुलिस ने युवक के बारे में आस पास के गांव में जानकारी कर शिनाख्त करने का प्रयास किया है।  

लेखपाल को कुचलने वाले डंपर चालक पर केस

मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में बाइक सवार लेखपाल को कुचलने वाले डंपर चालक पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस हादसे में लेखपाल की मौत हो गई थी। बिजनौर जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी निवासी प्रेम सिंह (52) चकबंदी विभाग में लेखपाल थे। उनकी तैनाती मुरादाबाद सदर तहसील में थी। प्रेम सिंह अपने परिवार के साथ कांठ में रहते थे। सोमवार की सुबह प्रेम सिंह बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर कांवड़ पथ पर डंपर ने प्रेम सिंह की बाइक में टक्कर मार दी थी। जिसमें प्रेम सिंह की मौत हो गई थी। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि प्रेम सिंह के भाई जगवीर सिंह की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों