वारदात के बाद घर में खौफ, पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया
कांठ में घर में घुसे चार युवकों ने पिता के साथ सो रहे फैक्टरी कर्मी की गला दबाकर हत्या कर दी। पिता को तमंचे के बल पर चारपाई से बांध दिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने एक के खिलाफ केस दर्ज कर दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। हत्याकांड के पीछे जमीन को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। वारदात छजलैट थाना क्षेत्र के गांव चेतरामपुर की है। यहां के रहने वाले वृद्ध अहसान अली बुधवार की रात अपने सबसे छोटे बेटे गुलफाम अली (20) के साथ घर की बैठक में सोए हुए थे। रात करीब एक बजे गांव का ही शाकिर तीन अन्य व्यक्तियों के साथ घर में घुस आया।

इन लोगों ने सो रहे वृद्ध अहसान अली को तमंचे के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और शोर मचाने पर गोली मरने की धमकी देते हुए उन्हें मुंह दबाकर चारपाई पर दबोच लिया। अहसान को उसी की चादर से चारपाई पर बांध दिया। आहट होने पर पास में ही सो रहे गुलफाम की आंख भी खुल गई। इस पर शाकिर और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया और लाठी से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारोपी अहसान अली को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। अहसान के शोर मचाने पर परिवार और मोहल्ले के लोग पहुंचे तो यहां गुलफाम मृत अवस्था में पड़ा था।

अहसान अली के हाथ पैर बंधे थे। वारदात की जानकारी मिलने पर पीआरवी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और छजलैट पुलिस को इस बारे में बताया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने वारदात स्थल का मौका मुआयना करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अहसान अली ने बताया कि शाकिर जमीन विवाद को लेकर उनसे और उनके परिवार से रंजिश रखता है। छजलैट पुलिस ने बृहस्पतिवार को अहसान अली की तहरीर पर शाकिर को नामजद करते हुए अज्ञातों के खिलाफ भी हत्या सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
