/

Moradabad: पिता से विवाद के बाद मफलर का फंदा बनाकर युवक ने समाप्त की अपनी जिंदगी

12 mins read

विशाल सिंह ने गुस्से में मफलर से गले में फंदा डाला, शव जंगल में मिला

बिलारी थाना क्षेत्र के कनौबी गांव निवासी फर्म कर्मचारी विशाल सिंह (18) का शव कूबरी मानक गांव के जंगल में शहतूत के पेड़ पर लटका मिला। पिता के डांटने से नाराज युवक ने अपने ही मफलर से गले में फंदा लगा लिया। सीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक की बहन की शादी 15 दिन पहले हुई है। कनौबी गांव निवासी विशाल सिंह अपने तहेरे भाई रवि के साथ मुरादाबाद के लाकड़ी फाजलपुर स्थित एक निर्यात फर्म में साल भर से काम रहा था। विशाल ने गांव से मुरादाबाद फर्म तक आने जाने के लिए एक साल पुरानी बाइक खरीदी थी।

बीते सप्ताह फर्म से मजदूरी के रुपये मिलने पर उसने अपनी बाइक में तेज आवाज वाले हॉर्न और उसे खूबसूरत बनाने के लिए कुछ सामान भी लगवाया था। परिजनों के अनुसार शुक्रवार सुबह पिता धर्म सिंह ने विशाल की बाइक में नए हॉर्न लगे देखे। उन्होंने उसे इसके लिए टोका था। इसके बाद दोनों में नोकझोंक हुई और विशाल गुस्से में घर से बाहर चला गया। डयूटी पर जाने का समय होने पर सुबह लगभग साढ़े आठ बजे तहेरे भाई रवि ने विशाल के घर जाकर पूछा लेकिन उसका पता नहीं चला। बाद में परिजनों ने गांव में भी विशाल की तलाश की।

इस बीच किसान अमर सिंह अपने गन्ने के खेत पर पहुंचे तो शहतूत के पेड़ पर युवक का शव लटका देखा। ग्रामीण की सूचना पर डायल 112 के अलावा थाना बिलारी प्रभारी लखपत सिंह भी पहुंच गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी और जिला मुख्यालय से फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। इसी बीच विशाल को तलाश रहे उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से मना कर दिया। सीओ के समझाने पर ही परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने को तैयार हुए। 

घटना से दो घंटे पहले लगाई थी फेसबुक पर स्टोरी

विशाल के तहेरे भाई रवि ने बताया कि विशाल ने फंदे पर लटकने से दो घंटे पहले अपने मोबाइल पर फेसबुक आइडी पर गम से भरे गाने संबंधी स्टोरी लगाई थी। विशाल को तलाशने के दौरान रवि ने जब फेसबुक पर उसकी स्टोरी देखी तब पता चला लेकिन तब तक विशाल को समझाने का समय नहीं बचा था।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों