/

बरेली में सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

8 mins read

बरेली में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से दिन में धूप बेअसर साबित हो रही है। सर्द हवा कंपकंपा रही है। न्यूनतम पारा पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक शीतलहर और घना कोहरा मंडराने का अनुमान जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।

बृहस्पतिवार को धूप निकली, पर बेअसर रही। शाम पांच बजे के बाद फिर सर्द हवा गलन का एहसास कराने लगी। अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, न्यूनतम पारा 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। इससे कम तापमान फुरसतगंज और इटावा में दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से अगले दो दिन तक शहर में सर्द हवा प्रवेश करेगी। शीतलहर और घना कोहरा मंडराने से तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट का अनुमान है। लोगों को ठंड से बचाव के इंतजाम करने का सुझाव दिया है।

सांस के मरीज रखें सेहत का ख्याल
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. राहुल बाजपेई के मुताबिक गलन बढ़ने और कोहरा घना हाेने से सांस के रोगियों को परेशानी होती है। साथ ही, जरा सी अनदेखी बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर भी भारी पड़ सकती है। इसलिए बेहद सावधानी बरतें। गर्म कपड़े पहने रहें। बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं, पर ज्यादा कपड़े न पहनाएं। इससे अन्य समस्याएं होने की आशंका रहती है। गुनगुना पानी पिएं। सुबह-शाम घर से न निकलें। 

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों