एसएसपी के निर्देश पर पुलिस कर रही जांच-पड़ताल
शाहपुर इलाके के गंगानगर में फ्लैट दिखाकर झंगहा निवासी संतोष कुमार यादव से 10.40 लाख रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया है। एसएसपी के निर्देश पर शाहपुर पुलिस राजघाट क्षेत्र निवासी संजीव श्रीवास्तव पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।nजानकारी के मुताबिक, संतोष कुमार यादव मकान खरीदने के लिए गीता प्रेस के निकट दुर्गा मंदिर निवासी संजीव श्रीवास्तव से मिले। संजीव ने शाहपुर क्षेत्र के गंगानगर बशारतपुर में फ्लैट दिखाई। इसकी कीमत 27 लाख रुपये बताई गई।

आरोप है कि फ्लैट पसंद आने पर कई किस्तों में रुपये चेक के माध्यम से लिए गए। बार-बार कहने पर भी जमीन का बैनामा नहीं किया गया। जब रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी देने लगा।