बुजुर्ग की मौत पर किन्नरों का गुस्सा, अस्पताल प्रशासन के खिलाफ आरोप
बरेली के सतीपुर चौराहा स्थित अलहिंद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती बुजुर्ग की मौत पर किन्नरों ने मंगलवार रात जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने किन्नरों को समझाकर शांत कराया। बारादरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार के मुताबिक, मंगलवार शाम को सूचना मिली की अलहिंद अस्पताल में किसी मरीज की मौत होने पर उनके परिजन हंगामा कर रहे हैं। सूचना पर पुलिसकर्मी पहुंचे तो पता चला कि काजी टोल निवासी शाकिर (55) का माहभर से इलाज हो रहा था। उनकी पित्त की थैली का ऑपरेशन हुआ था।

हालत गंभीर होने पर अस्पताल प्रशासन ने उनको भोजीपुरा के निजी मेडिकल कॉलेज रेफर किया था। वहां हालत में सुधार के बजाय और गंभीर होने पर वे अलहिंद हॉस्पिटल लौट आए। यहां मंगलवार को इलाज के दौरान शाकिर की मौत हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों और किन्नरों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया गया। क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि शाकिर का बेटा अदा किन्नर है। मौत के बाद उसके साथी अस्पताल में आकर हंगामा करने लगे, समझाने पर वे लोग चले गए।