विधान सभा घेराव के दौरान बेहोश हुए प्रभात पांडे, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम।
कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान गोरखपुर निवासी प्रभात पांडे की मौत हो गई। विरोध प्रदर्शन के दौरान जिस वक्त पुलिस से झड़प हुई थी उसी वक्त प्रभात पांडे बेहोश हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि प्रभात के सिर में चोट लगने की वजह से मौत हुई है।

दरअसल, लखनऊ में आयोजित प्रदर्शन में शामिल होने गोरखपुर से प्रभात लखनऊ गए थे। इस दौरान घेराव कार्यक्रम पार्टी की तरफ से आयोजित हो गया। इसी झ़ड़प के दौरान प्रभात घायल हो गए। सूचना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुचे सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं।