बीएचयू के एलबीएस हॉस्टल में तनाव, वार्डन पर छात्र को थप्पड़ मारने का आरोप
बीएचयू कैंपस में एलबीएस हॉस्टल के छात्र बृहस्पतिवार आधी रात हॉस्टल के वार्डन पर एक छात्र को थप्पड़ मारने का आरोप लगाकर हॉस्टल के सामने रास्ता जाम कर धरने पर बैठ गए। इस दौरान वार्डन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्रों ने इस्तीफे की मांग की। धरने पर बैठे छात्रों ने बताया कि उनके हॉस्टल के मेस में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। इस पर पास में धनवंतरि हॉस्टल में चलने वाले मेस में मेस महाराज से बातकर उनको खाने की धनराशि जमा की गई।

पिछले कुछ दिन से यहां खाना खाया जा रहा था। इस बीच बुधवार की रात में खाने के दौरान धनवंतरि हॉस्टल में रहने वाले मेडिकल छात्रों ने दुर्व्यवहार किया। जब इसका विरोध किया गया तो मेडिकल छात्रों ने फोटो खींची और हॉस्टल से भगा दिया। इसकी जानकारी देने के लिए चीफ प्रॉक्टर आफिस जा रहे थे कि एलबीएस हॉस्टल के वार्डन ने एक छात्र को थप्पड़ मार दिया। छात्रों ने बताया कि जब तक वार्डन इस्तीफा नहीं देंगे और मेडिकल छात्र माफी नहीं मागेंगे तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे।

इस बारे में चीफ प्रॉक्टर प्रो.एसपी सिंह ने बताया कि धनवंतरि और एलबीएस हॅास्टल के छात्रों के बीच कहासुनी के बाद से एलबीएस के छात्र नाराज हैं। बातचीत कर छात्रों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है। उनसे बातचीत कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।