क्षेत्राधिकारी वरुण सिंह ने की गिरफ्तारी की पुष्टि, तीन आरोपियों का हुआ खुलासा।
थाना टप्पल पुलिस टीम ने बाल अपचारी सहित तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद की हैं। तीनों शातिर चोरी के वाहनों को सस्ते दामों पर बेच देते थे। लोगों को सस्ते दामों पर चोरी के वाहन बेचने वाले तीन चोरों को टप्पल पुलिस ने 20 दिसंबर को नगला बृजा की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। तीनों मथुरा, पलवल व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी करते थे। क्षेत्राधिकारी वरुण सिंह ने बताया है कि विष्णु पुत्र सतवीर निवासी ग्राम दहगांव कोसीकलां, रोहताश पुत्र छोटूराम निवासी ग्राम पहारी थाना भईन पलवल व एख बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है।

तीनों के कब्जे से चार मोटरसाइकिल बरमाद की हैं। तीनों चोरी के वाहनों को नगला बृजा की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक खाली जगह में रखते थे। बरामद हुई बाइक मथुरा, पलवल व अन्य स्थानों की हैं। चोरी के इन वाहनों को शातिर लोगों को भ्रमित कर सस्ते दामों पर बेच देते थे।