परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर भूप सिंह की हत्या का आरोप लगाया और शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया।
आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में रात से लापता भूप सिंह का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। परिजनों ने गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया। एक महीने पहले उन पर फायरिंग भी हुई थी। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का है। जांच की जा रही है। गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।

गांव सैमरा का ताल निवासी भूप सिंह (50) हलवाई थे। उनके दो बेटे और दो बेटियां है। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे भूप सिंह का शव एक प्लॉट में बेरिया के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। राहगीरों ने परिजन को जानकारी दी। परिजन शव लेकर गांव पहुंच गए। गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस पहुंच गई। एसीपी ताज सुरक्षा ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजन को शांत कराया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के छोटे भाई बल्लू ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के आकाश और एक दवा विक्रेता का एकता पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के साथ उठना-बैठना है। इससे पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती। पुलिस ने पहले कार्रवाई की होती तो उनका भाई जिंदा होता।