/

उत्तर प्रदेश में बदल रहा मौसम: कई जिलों में बारिश के आसार, ठंड बढ़ने की चेतावनी

12 mins read

पुरवाई हवाओं का असर: यूपी के कई जिलों में बदलेगा तापमान

प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में सोमवार को बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। रविवार को दिन में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादलों की आवाजाही रही। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पश्चिमी यूपी के आगरा, मैनपुरी आदि जिलों के साथ ही मंगलवार को बुंदेलखंड के इलाके में हल्की बूंदाबांदी के संकेत हैं।  कहीं-कहीं यह बारिश ज्यादा भी हो सकती है। मंगलवार से प्रदेश में पुरवाई के असर से तात्कालिक तौर पर रात के पारे में उछाल देखने को मिलेगा। 28 दिसंबर के बाद सर्दी में बढ़ोतरी होगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबांदी के बाद नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से क्रिसमस के बाद 26 से 28 दिसंबर के बीच कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। वहीं रविवार को 6 डिग्री सेल्सियस के साथ अयोध्या प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। कानपुर में पारा 6.5 और मेरठ-मुजफ्फरनगर में 7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं दिन में सबसे ज्यादा तापमान प्रयागराज में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

क्रिसमस के बाद बारिश के आसार, बढ़ेगी सर्दी

राजधानी में मौसम में बदलाव की आहट के बीच सोमवार रात से पारे में उछाल देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ व पुरवाई के असर से बादलों की आवाजाही के भी आसार हैं। क्रिसमस के बाद 26 से 28 दिसंबर के बीच लखनऊ में वर्षा की संभावना है। राजधानी में रविवार को मौसम लगभग स्थिर रहा। दोपहर में तेज धूप खिली, लेकिन रात में सर्दी रही। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि नए विकसित हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से लखनऊ में सोमवार से न्यूनतम तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री और रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा।

लखनऊ की हवा का हाल

राजधानी के छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से लालबाग की हवा लाल, अलीगंज की हवा नारंगी श्रेणी में यानी सेहत के लिए खराब देखने को मिली। गोमतीनगर, बीबीएयू, अलीगंज व तालकटोरा की हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज हुई।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog