गांव बहादुरपुर में संपत्ति विवाद के चलते नेत्रहीन की हत्या
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में नेत्रहीन ग्रामीण की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उनका शव रविवार को सुबह खेत में पड़ा मिला। एसपी उत्तरी ने मुआयना किया। गांव में संपत्ति विवाद को लेकर हत्या की चर्चा है।

60 वर्षीय नेतराम शनिवार शाम अलाव के लिए पापुलर के सूखे पत्ते लेने खेत की ओर गए थे। इसके बाद नहीं लौटे। परिवार ने सोचा कि वह खेत पर ही सो गए होंगे। रविवार सुबह ग्रामीण ने नेतराम का शव खेत में पड़ा देखा। सूचना पर परिवार के लोगों के अलावा एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा, सीओ गौरव सिंह मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि नेतराम, रोशनलाल, वीरपाल तीन भाई थे। नेतराम की शादी नहीं हुई थी। वह नेत्रहीन थे और अकेले ही रहते थे। नेतराम के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें हाथ से गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है।

जमीन को लेकर भतीजे से हुआ था विवाद
नेतराम के एक भतीजे ने बताया कि दो महीने पहले नेतराम की दूसरे भतीजे से जमीन के हिस्से को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। उस समय थाने में तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस कारण एक भतीजे पर हत्या का शक जाहिर किया गया है। नेतराम के नाम सात बीघा जमीन भी है। शक है कि कहीं संपत्ति के लिए उनकी गला दबाकर हत्या तो नहीं की गई है। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि नेतराम की गला दबाकर हत्या की गई है। पूछताछ में कुछ बिंदु मिले हैं जिनके आधार पर जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।