राहगीरों ने शीशे तोड़कर छात्रों को बचाया, वैन में फंसे थे बच्चे
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में सड़क किनारे लगे मिट्टी के ढेर पर पहिया चढ़ने के बाद मंगलवार सुबह नौ बजे स्कूल वैन गड्ढे में पलट गई। इसमें आठ छात्र-छात्राएं घायल हो गए। हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हादसा मीरगंज थाना क्षेत्र में सिंधौली गौटिया गांव के पास मोड़ पर हुआ। राहगीरों ने वैन में फंसे छात्र-छात्राओं को शीशे तोड़कर बाहर निकाला।

मीरगंज चीनी मिल के पास स्थित पटेल एकेडमी के छात्र-छात्राओं को लेकर वैन मंगलवार को सुबह के समय स्कूल जा रही थी। वैन में चालक समेत 12 छात्र-छात्राएं थे। सिंधौली ईंट-भट्ठे के पास सामने से अचानक एक वाहन आने पर उसे बचाने के प्रयास में वैन का पहिया सड़क किनारे मिट्टी के ढेर पर चढ़ गया। इसके बाद चालक संतुलन खो बैठा और वैन गड्ढे में पलट गई। हादसे में नैना पुत्री सुखलाल, ओम शर्मा पुत्र शिवओम शर्मा, माही कश्यप पुत्री नितिन कश्यप, मृदुल पुत्र योगेंद्र मौर्य, रजत पुत्र मनोज मौर्य, सुरभि पुत्री धीर सिंह, आशी पुत्री नरेंद्र पाल चोटिल हो गए।

पुलिस ने वैन को कब्जे में लिया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर छात्र-छात्राओं को अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक इलाज के बाद उनको घर भेज दिया गया। इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। बच्चे मामूली चोटिल हुए हैं। आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार ने बताया कि वैन स्कूल वाहन के रूप में पंजीकृत है। फिटनेस, बीमा समेत अन्य मानक भी पूरे हैं। वैन की तकनीकी जांच कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया पाया गया है कि सड़क किनारे मिट्ठी के ढेर पर पहिया आने से वैन पलटी है। स्कूल संचालक को नोटिस दिया गया है। एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता ने कहा कि छात्र-छात्राओं के चोटिल होने की जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है। लापरवाही सामने आती है तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।