सांप्रदायिक माहौल को देखते हुए रोक दी खोदाई: पुलिस ने स्थिति को संभाला और अतिरिक्त फोर्स को बुलाया।
अमरोहा के मोहल्ला सुभाष नगर स्थित तेली वाली मस्जिद से सटे कुएं की हिंदू समुदाय के लोगों ने बृहस्पतिवार की रात खोदाई शुरू कर दी। दूसरे समुदाय के लोगों पर कुएं पर कब्जा कर उसे पाटने का आरोप लगाया। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सांप्रदायिक माहौल को देखते हुए कुएं की खोदाई के कार्य को रुकवा दिया। अतिरिक्त फोर्स को भी मौके पर बुलाया गया है।

बृहस्पतिवार की रात करीब 9 बजे मोहल्ला सुभाष नगर में तेली वाली मस्जिद से सटे कुएं की हिंदू वर्ग के लोगों ने खोदाई शुरू कर दी। उनका कहना है कि यह कुआं 100 वर्ष से अधिक पुराना है और यहां हिंदू समुदाय के लोग पूजा पाठ भी करते रहे हैं। लेकिन, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुएं पर कब्जा कर उसको पाट दिया।

मामले की सूचना मिलते ही बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने खोदाई कर रहे लोगों को वहां से हटाया। इस दौरान हिंदू समुदाय के लोगों ने कुएं पर दीपक जलाकर रख दिया है। दूसरी ओर मस्जिद के बाहर कुएं पर खोदाई की सूचना मिलते ही मुस्लिम समुदाय के लोग भी मस्जिद पर एकत्र होना शुरू हो गए। मौके पर पुलिस बल तैनात है और तनाव की स्थिति बनी हुई है।फिलहाल कुएं की खोदाई रुकवा दी गई है। सक्षम अधिकारी की अनुमति के बाद ही खोदाई शुरू हो पाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर दी गई है। – स्वेताभ भास्कर, सीओ