महिला ने कैंट थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू
बरेली में डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने एक महिला को 2.68 लाख रुपये का चूना लगा दिया। ठगी का अहसास होने पर महिला ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कैंट की एमईएस कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि एक अनजान शख्स ने उनके नंबर पर कॉल की। उसने खुद को एक कोरियर सेवा का प्रतिनिधि बताया। बताया कि आपके नाम से अवैध कोरियर मुंबई से सिंगापुर भेजा जा रहा था।

फर्जी पुलिस अफसर बनकर किया डिजिटल अरेस्ट
महिला ने बताया कि उन्होंने कोई कोरियर नहीं भेजा है। वह उस समय हैदराबाद में थीं। ठग ने नाम का दुरुपयोग होने की बात कहकर उनके साइबर अपराध में लिप्त होने का डर दिखाया। इसके बाद स्काइप वीडियो पर फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर सामने आए ठग ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। रिजर्व बैंक से सत्यापन कराने की बात कहकर तीन बार में 268888 रुपये महिला से अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। ठगी का अहसास होने पर महिला ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच कर रही है।