घर का एक तोला सोना, चांदी और 40 हजार रुपये लेकर युवती प्रेमी संग भागी
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में मां को खाने में नशीला पदार्थ देकर युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई। युवती घर में रखे सोने के जेवर और 40 हजार रुपये भी ले गई। महिला ने पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का है।

थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी पुत्री को एक युवक रविवार रात बहला फुसलाकर भगा ले गया। उसकी पुत्री घर से एक तोला सोना, 100 ग्राम चांदी और करीब 40 हज़ार रुपये भी ले गई। महिला के मुताबिक उसकी पुत्री ने उसे खाने में नशीला पदार्थ दे दिया था, जिससे वह बेहोश हो गई थी। होश आने पर देखा तो वह दंग रह गई। अलमारी खुली हुई थी और जेवर-नकदी गायब थी।

आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
महिला ने पुत्री को काफी तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चला। महिला का कहना है कि उसकी पुत्री के साथ अनहोनी घटना हो सकती है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर गांव डांडी के रोहित पुत्र उमाचरन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक युवक और युवती के घर आमने सामने हैं। तीन साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों की तलाश की जा रही है।