/

मुरादाबाद में हिस्ट्रीशीटर और साथी की मुठभेड़ में गोली लगने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

19 mins read

एसपी सिटी ने किया खुलासा, मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों से बरामद हुई चरस

मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद में हर्बल पार्क तिराहे के पास सोमवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर नीरज पव्वा और उसके साथी सद्दाम को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इनसे चरस बरामद की है। दोनों कार से चरस की तस्करी करने जा रहे थे। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह करीब चार बजे मझोला थाना प्रभारी मोहित चौधरी पुलिस टीम के साथ नया मुरादाबाद में हर्बल पार्क तिराहे के पास मौजूद थे। इसी दौरान खदाना गांव की ओर से नया मुरादाबाद की की ओर से एक कार आई। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर चालक ने कार रोक दी और बैक करने लगा। इस दौरान कार खंभे से टकरा गई। इसके बाद कार चालक और उसके साथ बैठा युवक कार से नीचे उतरे और भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने तमंंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

जिसमें पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के पैर दाहिने पैर में गोली और वहीं गिर गए। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने दोनों को घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर एक बदमाश ने अपना नाम नीरज पव्वा बताया जबकि दूसरे ने अपना नाम सद्दाम बनाया। नीरज पव्वा मझोला के काशीराम नगर में रहता है और मझोला थाने से हिस्ट्रीशीटर है जबकि सद्दाम मझोला के ढक्का निवासी है। पुलिस ने इनकी कार से 4 किलो 844 ग्राम चरस बरामद की है। इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची और भर्ती करा दिया। एसपी सिटी ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और पुलिस टीम पर हमले में केस दर्ज किया गया है।

नीरज के खिलाफ हत्या, लूट के 15 से ज्यादा केस दर्ज

एसपी सिटी ने बताया कि नीरज उर्फ पव्वा हत्या और लूट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। नीरज ने 2007 में लूट के लिए एक हत्या की थी। इसके बाद 2009 में लाइन पार में एक युवक की हत्या की थी। आठ साल तक नीरज जेल में बंद रहा। इसके अलावा रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हैं। जेल में नीरज और सद्दाम की दोस्ती हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद दोनों ने चरस की तस्करी शुरू कर दी थी।

चाट विक्रेता से मांगी एक लाख की रंगदारी

सिविल लाइंस में रहने वाले चाट विक्रेता ने एक व्यक्ति पर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। चाट विक्रेता का कहना है कि आरोपी को रकम नहीं दी तो उसने सोशल मीडिया पर उनके बारे में भ्रामक पोस्ट डाल दी। जिससे उनकी छवि खराब हुई है। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस क्षेत्र के सराय खालसा निवासी कांता प्रसाद यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 30 साल से कोतवाली क्षेत्र में गुरहट्टी चौराहे के पास मुरारी चाट भंडार चला रहे हैं। वह दुकान पर आने वाले सभी धर्म के लोगों का सम्मान करते हैं और दुकान पर साफ सफाई रखते हैं।

Trending Video

उनका कहना है कि 22 अप्रैल को उनकी दुकान पर एक व्यक्ति आया। उसने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोप है कि उन्होंने रकम नहीं दी तो वह बदनाम कर व्यापार बंद कराने की धमकी देने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और वीडियो बनाकर ले गया। इसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर उनकी दुकान के बारे में भ्रामक पोस्ट डाल दी। कांता प्रसाद का कहना है कि इस पोस्ट से उनकी छवि खराब हुई है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि साइबर सेल की मदद से पोस्ट करने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog

बिजनौर में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान जाने पर भी खुले रहते हैं झोलाछापों के दरवाजें

स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर लगता है प्रश्न चिन्ह मुस्तकीम राजपूत (संवाददाता) बिजनौर में इन दिनों