लखीमपुर से शाहजहांपुर जा रहे मौसा-भांजे की सड़क हादसे में जान गई, परिवार शोक में
यूपी के शाहजहांपुर स्थित खुटार-गोला रोड पर मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे बाइक से जा रहे मौसा-भांजे की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। दोनों लोग लखीमपुर के रहने वाले थे। परिवार में दो मौतों से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

लखीमपुर के थाना पसगवां के गांव हुसैनपुर निवासी स्वामी दयाल (50 वर्ष) अपने साढ़ू मैलानी के गांव अयोध्यापुर निवासी रामेश्वर के बेटे सूरज (20 वर्ष) के साथ खुटार से अयोध्यापुर की ओर जा रहे थे। खुटार-गोला मार्ग पर निहालपुर मोड़ के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर उनकी बाइक में लग जाने से दोनों लोग गंभीर घायल हो गए। कुछ ही देर में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी बाइक रोड किनारे झाड़ी में जाकर फंस गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी पाकर अयोध्यापुर से भी तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर स्थित एक ईंट भट्ठे पर सूरज के मौसा सुरेश मजदूरी करते हैं। उन्होंने मौके पर पहुंचकर मृतकों की शिनाख्त की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आननफानन एंबुलेंस बुलाकर दोनों शव मौके से हटवाकर जिला मुख्यालय भिजवा दिए।

सुरेश ने पुलिस को बताया कि स्वामीदयाल और सूरज दो दिन पूर्व खुटार के गांव बुझिया में रिश्तेदारी में आए थे। मंगलवार देर शाम दोनों लोग बुझिया से रिश्तेदारी में मैलानी के गांव सुआबोझ जा रहे थे। स्वामी दयाल की पत्नी विमला देवी की पहले ही मौत हो चुकी है और एक पुत्री थी, जिसकी शादी हो चुकी है। वह घर पर अकेले ही रहते थे और मजदूरी कर अपना भरण पोषण करते थे। सूरज भी मजदूरी कर परिवार का खर्च उठाता था। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।