//

सिपाही भर्ती घोटाला: दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर दो अभ्यर्थी गिरफ्तार

12 mins read

50 हजार से अधिक उम्मीदवारों की जांच में सामने आया फर्जी दस्तावेजों का मामला

सिपाही भर्ती की शारीरिक मानक परीक्षा व दस्तावेजों की जांच के दौरान नोएडा और गोरखपुर से दो अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेज जमा कराने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिए गए। भर्ती बोर्ड ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा बीती 26 दिसंबर से शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अब तक लगभग 50 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो चुके हैं।

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि दो जनवरी को गोरखपुर पुलिस लाइन में सिपाही भर्ती की शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच के दौरान बिहार के भोजपुर का रहने वाला अभ्यर्थी कुश कुमार फर्जी दस्तावेज जमा कराने के दौरान पकड़ा गया। उसका असली नाम लवकुश कुमार और जन्मतिथि 20 फरवरी 1993 है। उसने यह जानकारी नहीं दी और जन्मतिथि व नाम के फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए। आधार ई केवाईसी कराने के दौरान दस्तावेज फर्जी मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे पहले 30 दिसंबर को नोएडा में परीक्षा के दौरान पीएसी के आरक्षी अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया था। उसने अभय सिंह के नाम पर हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने के दस्तावेज जमा किए थे। बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन (ई केवाईसी/आयरिश स्कैन) के दौरान उसकी हेराफेरी का खुलासा हुआ था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रयागराज में अब 5 से 7 फरवरी तक होगी परीक्षा

भर्ती बोर्ड ने प्रयागराज में सिपाही भर्ती की शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच के लिए अब 5 से 7 फरवरी की तारीख निर्धारित की है। पहले 28 से 30 जनवरी को आयोजित होनी थी, जिसमें अपरिहार्य कारणों से बदलाव किया गया है। बोर्ड के अपर सचिव भर्ती के मुताबिक प्रयागराज की रिजर्व पुलिस लाइंस में 28 जनवरी को होने वाली परीक्षा अब 5 फरवरी को, 29 जनवरी की परीक्षा 6 फरवरी को और 30 जनवरी को होने वाली परीक्षा 7 फरवरी को होगी। अभ्यर्थी पांच जनवरी से संशोधित प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Jarees malik

Sarkar Ki Kahani
M: 9997411800, 9719616444

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Latest from Blog