केमिकल से पेड़ सुखाने पर विरोध करने पर वन दरोगा से मारपीट, पुलिस ने की कार्रवाई
Moradabad News : वन दरोगा ने भोजपुर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों पर केमिकल डालकर 100 पेड़ सुखाने का आरोप लगाया। दरोगा का कहना है कि उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी मौके पर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ कर भाग गए। वन दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वन विभाग के भोजपुर बीट प्रभारी गौरव कुमार ने भोजपुर थाने में दी तहरीर में बताया कि एक जनवरी की दोपहर करीब एक बजे वह वन दरोगा कपिल कुमार के साथ टांडा-मुरादाबाद मार्ग पर निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े पेड़ों में कुछ लोग केमिकल डाल रहे थे।

पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि केमिकल एक शुगर मिल से निकला है। गौरव के अनुसार उन्होंने विरोध किया आरोपी उनके साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो आरोपी धमकी देकर मौके पर ही अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग गए। गौरव का दावा है कि केमिकल की वजह से 100 पेड़ सूख गए। आरोपी मोईन, सारिम, फैजान और इमरान मूंढापांडे थाना क्षेत्र के मदनापुर दलपतपुर के रहने वाले हैं। तीन आरोपियों का पता नहीं चला है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

वन अधिनियम में भी दर्ज हुआ मुकदमा
केमिकल डालकर पेड़ों को सुखाने और वन दरोगा से मारपीट के मामले में वन विभाग ने भी मुकदमा दर्ज किया है। डीएफओ सूरज ने बताया कि वन विभाग की टीम को पेड़ों में केमिकल डाले जाने की सूचना मिली थी। वन विभाग की टीम ने केमिकल डालते युवक को पकड़ा तो उसके साथियों ने टीम से मारपीट कर उसे छुड़ा लिया। टीम ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को अपने कब्जे में ले लिया। डीएफओ ने बताया कि सात आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर किया गया है।