गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 12 दिन में मिला राहुल का शव, हत्या के कारणों की जांच।
रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना में 12 दिन पहले लापता हुए किशोर का शव गन्ने की फसल के बीच मिला। शव के अंग अलग-अलग कटे हुए थे, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पिता ने कपड़ों और हाथ के कड़े के आधार पर बेटे की पहचान की। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।

27 दिसंबर को लापता हुआ था किशोर
गांव पीपलसाना के रहने वाले कीर्ति शरण का 16 वर्षीय बेटा राहुल 27 दिसंबर को अचानक गायब हो गया था। परिवार ने काफी खोजबीन के बाद 28 दिसंबर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 12 दिनों तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
गन्ने की कटाई के दौरान मिला शव
मंगलवार दोपहर गांव के ही शांति स्वरूप अपने खेत में गन्ने की फसल कटवा रहे थे। इसी दौरान मजदूरों ने फसल के बीच मानव अंगों को देखा। यह देख वह घबरा गए और शोर मचाकर बाकी लोगों को बुलाया। खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
पिता ने खून से सने कपड़ों से की पहचान
घटनास्थल पर पहुंचे राहुल के पिता कीर्ति शरण ने खून से सने कपड़ों और बेटे के हाथ में पहने कड़े को देखकर शव की पहचान की। शव के अंग सिर, हाथ, और घुटने अलग-अलग स्थानों पर पड़े मिले। बाल और कपड़े भी आसपास पड़े थे। शव पूरी तरह सड़ चुका था और उससे बदबू आ रही थी।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गांव में फैला दहशत का माहौल
निर्मम हत्या की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। लोग घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और हर पहलू से जांच की जा रही है।