बरेली से लौटते समय ग्राम प्रधान की कार का दर्दनाक हादसा, घायल अस्पताल में भर्ती
बरेली से वापस अपने गांव चुरैला जा रहे ग्राम प्रधान की कार बेकाबू होकर मितिडांडी गांव के पास सड़क किनारे नहर में जा गिरी। कार में सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया।

बुधवार को चुरैला गांव के प्रधान दिलीप गंगवार अपनी कार में सवार होकर गांव के विपिन, नरपत व एक अन्य के साथ बरेली किसी काम से दोपहर के वक्त गए थे। रात करीब 9.30 बजे वह वापस अपने गांव जा रहे थे। नैनीताल रोड हाईवे से उन्होंने अपनी कार को सैदपुर बुजुर्ग गांव के लिंक रोड पर मोड़ दिया। आगे जाकर मितीडांडी गांव के पास नहर की पुलिया को तोड़ती हुई बेकाबू कार नहर के अंदर जा गिरी। उसमें सवार चारों लोगों को ग्रामीणो की मदद से शीशे तोड़कर बाहर निकल गया।

चारों घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। हालत गंभीर होने पर चारों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान चुरैला गांव के नरपत (48) की मौत हो गई। बाकी तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक कार सवार नशे में थे जिस कारण रफ्तार तेज होने से कार बेकाबू होकर नहर में जा गिरी।