अमरोहा में गंगा जल में मिली युवती की बिना गर्दन की लाश, पुलिस में मचा हड़कंप
अमरोहा के गजरौला में तिगरी के सामने गंगा जल में युवती की बिना गर्दन की लाश मिली। लाश बोरी में बंद थी। मृतका काला लोअर और छींटदार धारीदार सूट पहने हुए थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाया। काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। जानकारी होने पर ग्रामीण एकत्र हो गए। गर्दन नहीं होने के कारण मृतका की पहचान नहीं हो सकी।

सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि बुधवार शाम करीब 7.30 बजे तिगरी के ग्रामीणों ने गांव के सामने गंगा जल में किनारे पर एक बोरी देखी। जिसमें कुछ होने की आशंका पर यूपी-112 को सूचना दी। बोरी पीछे से बहकर आई थी। कुछ ही देर में यूपी-112 के साथ ही इंस्पेक्टर क्राइम जितेंद्र सिंह मौके पर गए। बोरी को पानी से बाहर निकलवाया। उसमें युवती की बिना गर्दन की लाश थी। मृतका ने काले रंग का लोअर पहन रखा था। छींटदार और लाइन दार सूट था।

बोरी में बंद लाश को निकालने वाले ग्रामीणों में शामिल ओमपाल केवट ने बताया कि लाश तीन-चार दिन पुरानी लग रही है। मगर उसका शरीर फूल नहीं रहा था, जबकि जल में आमतौर पर शव फूल जाता है। उसकी आयु 25 वर्ष के करीब लग रही है। सीओ का कहना है कि उसके शरीर पर ऐसे कोई चिन्ह नहीं थे, जिससे यह कहा जा सके कि वह शादी शुदा थी। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। लाश को मोर्चरी पर रखवाया गया है। लाश लग रहा है कि पीछे से बहकर आई है।