मुखबिर की सूचना पर अलीगढ़ पुलिस ने चोरों के गिरोह का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 8 जनवरी रात अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा है। यह गिरोह जिले में घूम-घूम कर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मुखबिर की सूचना पर चाैकी इंचार्ज नगला पटवारी अभय कुमार सिंह की टीम ने रामगढ़ पंजीपुर के पास से सलमान निवासी मियां की सराय सदिया वाली मस्जिद के पास थाना देहलीगेट, शादाब उर्फ वसीम निवासी भुजपुरा, थाना कोतवाली नगर व मुबीन निवासी मदीना मस्जिद के सामने, थाना रोरावर को गिरफ्तार किया है।

तीनों आरोपियों को चोरी की एक मोटरसाइकिल, एलईडी, एक तमंचा-कारतूस, चोरी करने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना देहलीगेट, गांधीपार्क, कोतवाली नगर, कासगंज थाने में अलग-अलग नाै मुकदमे दर्ज हैं।